Begin typing your search above and press return to search.
State

बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नीतीश सरकार ने महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाई

Neeraj Jha
14 Nov 2024 2:04 PM IST
बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नीतीश सरकार ने महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाई
x


पटना। बिहार के सरकारी कर्मचारी के लिए खुशखबरी है। नीतीश सरकार ने 10 लाख सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है जो 1 जुलाई 2024 से 3 महीने के एरियर के साथ मिलेगा। अभी 50% महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा है जो अब 53% हो जाएगा।

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 39 प्रस्ताव पास किए गए, इसमें सड़क का निर्माण और पटना में पुलिस अधिकारियों के पदों का सृजन भी शामिल है। तीन फीसदी डीए का लाभ सातवें वेतनमान के कर्मियों को मिलेगा। राज्य में सातवें वेतनमान में लगभग छह लाख कर्मचारी हैं। सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों की संख्या करीब पांच लाख हैं, जबकि पेंशनधारियों की संख्या चार लाख है। सरकार एक साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। यह एक जनवरी और एक जुलाई से प्रभावित होता है। नगर विकास विभाग के तहत नगर पंचायत स्तर के 48 पदों को प्रत्यर्पित करते हुए नगरीय प्रशासन को सशक्त एवं सुदृढ़ करने के लिए नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न स्तर के कुल 210 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। पटना में शहरी क्षेत्र के अंतर्गत शहरी व्यवस्था को ठीक करने के लिए डीएसपी के तीन पद, इंस्पेक्टर के तीन पद, दरोगा के नौ पद, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के 18 एवं सिपाही के 120 पद समेत कुल 153 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

Next Story