Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

किसानों के लिए खुशखबर, कैबिनेट मीटिंग में दालों पर MSP बढ़ाई गई  

किसानों के लिए खुशखबर, कैबिनेट मीटिंग में दालों पर MSP बढ़ाई गई  
x
रामतिल पर MSP  बढ़कर 7734 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है।  सोयाबीन का एमएसपी 4600 वही सूरजमुखी का 6760 प्रति क्विंटल कर दिया गया है।  रागी की MSP   3886 बाजरे की MSP   2500 हाइब्रिड ज्वार 3180 और ज्वार मालदंडी 3180 की एमएसपी घोषित की है।

दालों की बढ़ती कीमतों देखते हुए और देश में दालों का प्रोडक्शन बढ़ाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी सरकार (Cabinet) ने दालों के एमएसपी (MSP) को यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने का फैसला लिया है। इन दालों में अरहर, मूंग और उड़द की दाल शामिल है।

प्रधानमंत्री (PM) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में 2023-24 मार्केटिंग सीजन के लिए खरीफ फसलों के MSP में बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है। इसमें अरहर दाल के MSP को बढ़ाकर ₹7000 प्रति क्विंटल कर दिया गया है। पहले की तुलना में इसमें ₹400 की बढ़त की गई है। वही उड़द दाल के MSP में भी 350 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 6950 प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

मूंग के MSP में भी 10.4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 7755 रुपए से बढ़कर ₹8558 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सरकार को भरोसा है कि कैबिनेट (Cabinet )के इस फैसले से किसानों को दालों की बुवाई करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। जिससे दालों की उपज और देश में मांग के हिसाब से दालों की उपलब्धता बढ़ाई जा सकेगी।

दरअसल ट्रेडर्स से लेकर मिल्स मालिकों तक सभी ने सरकार से अरहर की दाल पर MSP बढ़ाने की मांग की थी ताकि देश में अरहर दाल की पैदावार और हो सके। पिछले कुछ महीनो में अरहर के दलों में अचानक 10 फ़ीसदी बढ़ोतरी होने से ग्राहक परेशान हो रहे हैं। यह देखते हुए जनता की भलाई और किसानों को प्रेरणा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। अरहर की दाल की एमएसपी फिलहाल मूंग दाल की MSP से कम है। फिलहाल अरहर दाल की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने अतिरिक्त मात्रा में अरहर दाल की आयात करने का फैसला लिया है।

इससे घरेलू मार्केट में बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सकेगी। दालों के अलावा सरकार ने धान की MSP में भी बढ़ोतरी की है पहले धान (कॉमन) पर 2040 रुपए की MSP मिलती थी जिसे बढ़ाकर 2183 प्रति कुंतल कर दिया गया है। वही ग्रेड ए के धान की MSP बढाकर 2203 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है। मक्के की MSP में भी बढ़ोतरी कर दी गई है पहले जहां मक्के पर 1962 रुपए की MSP मिलती थी वहीं अब बढ़कर 2090 प्रति क्विंटल कर दिया गया है। कपास के MSP में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके आलावा मूंगफली की MSP भी बढ़ा दी गई है। दालों और अनाज के अलावा तेल की बीजों पर भी MSP बढ़ा दी गई है। जैसे तिल की MSP बढ़कर 8635 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। रामतिल पर MSP बढ़कर 7734 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। सोयाबीन का एमएसपी 4600 वही सूरजमुखी का 6760 प्रति क्विंटल कर दिया गया है। रागी की MSP 3886 बाजरे की MSP 2500 हाइब्रिड ज्वार 3180 और ज्वार मालदंडी 3180 की एमएसपी घोषित की है।

वार्ता 24 संवाददाता

वार्ता 24 संवाददाता

    Next Story