Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गूगल से लेकर यूट्यूब तक की कमान भारतवंशियों के हाथ में

Sakshi Chauhan
1 Sep 2023 10:28 AM GMT
गूगल से लेकर यूट्यूब तक की कमान भारतवंशियों के हाथ में
x

गूगल से लेकर यूट्यूब तक की कमान भारतवंशियों के हाथ में है. दुनिया की कई दिग्गज कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ हैं. दुनिया की बड़ी कंपनियों के टॉप पदों पर रहकर भारतीय मूल के सीईओ लाखों डॉलर कमा रहे हैं

भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में से एक है. भारतीय मूल के अधिकारी बिजनेस वर्ल्ड में धूम मचा रहे हैं, वे बड़ी-बड़ी कंपनियों में शीर्ष पदों पर हैं और ये लिस्ट बढ़ती ही जा रही है. गूगल से लेकर यूट्यूब तक की कमान भारतवंशियों के हाथ में है. 26 अगस्त को वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने उन कंपनियों की एक सूची पोस्ट की, जिनमें भारतीय मूल के लोग शीर्ष स्थान पर हैं. इस लिस्ट को देखकर दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla) व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) भी गदगद हो गए हैं. एलन मस्क इस बात से काफी प्रभावित हैं. एलन मस्क ने इस पोस्ट पर इंप्रैसिव लिखा है.


चार कंपनियों में महिलाएं हैं सीईओ

अपने सोशल मीडिया अकाउंट, एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने 21 कंपनियों को सूचीबद्ध किया है जिनमें भारतीय मूल के सीईओ हैं. मौजूदा समय में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा हैं. एडोब के सीईओ शांतनु नारायण हैं. सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और सीईओ हैं. सुंदर पिचाई अल्फाबेट और गूगल के सीईओ हैं. वहीं जय चौधरी जस्केलर के सीईओ हैं जो एक क्लाउड सुरक्षा कंपनी है. अरविंद कृष्णा आईबीएम के सीईओ हैं. नील मोहन यूट्यूब के सीईओ हैं और जॉर्ज कुरियन शीर्ष तकनीकी दिग्गजों में से एक नेटएप के सीईओ हैं. कुछ दिन पहले जाचरी किरखोर्न के पद से हटने के बाद भारतीय मूल के वैभव तनेदा को टेस्ला का मुख्य वित्तीय अधिकारी बनाया गया था.

CEO of Alphabet Google 🇮🇳

CEO of Microsoft 🇮🇳

CEO of YouTube 🇮🇳

CEO of Adobe 🇮🇳

CEO of World Bank Group 🇮🇳

CEO of IBM 🇮🇳

CEO of Albertsons 🇮🇳

CEO of NetApp 🇮🇳

CEO of Palo Alto Networks 🇮🇳

CEO of Arista Networks 🇮🇳

CEO of Novartis 🇮🇳

CEO of Starbucks 🇮🇳

CEO of Micron Technology 🇮🇳

CEO of Honeywell 🇮🇳

CEO of Flex 🇮🇳

CEO of Wayfair 🇮🇳

CEO of Chanel 🇮🇳

CEO of OnlyFans 🇮🇳

CEO of Motorola Mobility 🇮🇳

CEO of Cognizant 🇮🇳

CEO of Vimeo 🇮🇳

रिपोर्ट में बताया गया कि बड़ी कंपनियों में भारतीय मूील के सीईओ की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस उपलब्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चार कंपनियों में महिलाओं को सीईओ बनाया गया है.


कंपनी सीईओ का नाम देश

माइक्रोन टेक्नोलॉजी संजय मेहरोत्रा भारत

एडोब शांतनु नारायण भारत

माइक्रोसॉफ्ट सत्या नडेला भारत

गूगल सुंदर पिचाई भारत

जस्केलर जय चौधरी भारत

आईबीएम अरविंद कृष्णा भारत

यूट्यूब नील मोहन भारत

नेटएप जॉर्ज कुरियन भारत

स्टारबक्स लक्ष्मण नरसिम्हन भारत

वीमियो अंजलि सूद. भारत

हाल ही में एक ट्विट के जरिए टेस्ला के सीईओ ने 2024 में भारत का दौरा करने के लिए उत्सुकता दर्शाई थी. मस्क डोगेडिज़ाइनर की एक पोस्ट का जवाब दे रहे थे जिसमें लिखा था, ''मैं अगले साल भारत आने की योजना बना रहा हूं'' इसके साथ ही उन्होंने एक फोटोशॉप की हुई भारतीय पोशाक में अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. मैं इसका इंतजार कर रहा हूं.''

Next Story