Begin typing your search above and press return to search.
State
आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को कोर्ट ले जाते समय भीड़ ने मारा थप्पड़
Tripada Dwivedi
3 Sept 2024 11:29 PM IST
x
कोलकाता। वित्तीय अनियमितता और भष्टातार के मामले में गिरफ्तार आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत चार लोगों को गिर्फतार किया गया है। संदीप घोष समेत चारों लोगों को मंगलवार को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इन चारों को आठ दिन की हिरासत में भेज दिया है।
अदालत जाने के लिए केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय से निकलने के दौरान घोष को देखकर लोगों ने चोर-चोर के नारे लगाए। तभी किसी ने संदीप के सिर पर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पुलिस और केंद्रीय बलों ने स्थिति पर काबू पा लिया।
Next Story