Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मथुरा में नए साल पर भक्तों का सैलाब, बांके बिहारी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने लगाई लंबी कतार

Nandani Shukla
1 Jan 2025 3:46 PM IST
मथुरा में नए साल पर भक्तों का सैलाब, बांके बिहारी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने लगाई लंबी कतार
x

वृंदावन। बांके बिहारी मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। बीते कुछ सालों में बिहारी मंदिर और मथुरा में श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच नए साल की अच्छी शुरुआत करने के लिए भारी संख्या में भक्त मंदिर पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं।

बता दें कि नए साल के अवसर पर मथुरा-वृंदावन आने वाले लोगों को ध्यान मे रखते हुए और जिला प्रशासन ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 1 जनवरी से 2 जनवरी तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था।

नया साल की शुरुआत अपने आराध्य की शरण में करने पहुंचे भक्त गोकुल, गोवर्धन, बरसाना और नंदगांव भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस बीच, श्रद्धालु सभी स्थानों के दर्शन आसानी से कर सकें, इसका ध्यान मंदिर प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन द्वारा भी रखा जाता है। सुगम दर्शन के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था बाधित न हो और जाम से बचा जा सके।

Next Story