- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली कोचिंग सेंटर...
दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के मामले में पांच और लोग गिरफ्तार, अब तक कुल सात गिरफ्तारी
नई दिल्ली। दिल्ली में राव आईएएस स्टडी कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें वह आरोपी भी शामिल है जो बारिश के दौरान सड़क पर तेज रफ्तार कार लेकर गया था जिससे कोचिंग सेंटर का गेट टूट गया था इसके अलावा बेसमेंट के मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस मामले कुल सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि हम इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
बता दें शनिवार को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से छात्रों की हुई मौत के मामले में अदालत ने दोनों आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद राव आईएएस कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों समेत बिल्डिंग मैनेजमेंट, ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल करने वाले निगमकर्मियों और अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
डीसीपी सेंट्रल एम. हर्षवर्द्धन ने कहा कि बेसमेंट के मालिकों और एक व्यक्ति सहित पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने एक वाहन चलाया था। जिससे इमारत के गेट को नुकसान पहुंचा था। बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि करने की कोई अनुमति नहीं थी। हमने एमसीडी से कुछ जानकारी मांगी है और हम उनकी भूमिका की भी जांच करेंगे।