Begin typing your search above and press return to search.
State
बेंगलुरु इमारत ढहने से पांच की मौत, 5 घायल, मलबे में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका
Tripada Dwivedi
23 Oct 2024 11:13 AM IST
x
बेंगलुरु। बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या अब 5 हो गई है। घटना के बाद से ही चल रही रेस्क्यू ऑपरेशन में 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना में अभी तक पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बता दें मंगलवार की शाम को भारी बारिश की वजह से बेंगलुरु के बाबूसापल्या में एक निर्माणाधीन 7 मंजिला इमारत ढह गई जिससे मलबे में कई लोग फंस गए थे। आपातकालीन विभाग के दो बचाव वाहन को राहत कार्य में लगाए गए हैं। भारी बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलभराव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Next Story