Begin typing your search above and press return to search.
State

नोएडा के लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में लगी आग, एक इलेक्ट्रिशियन की मौत

Neelu Keshari
30 Oct 2024 10:48 AM IST
नोएडा के लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में लगी आग, एक इलेक्ट्रिशियन की मौत
x

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में बीती रात भीषण आग लग गई। थोड़ी ही देर में पूरे बैंक्वेट हॉल आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में एक इलेक्ट्रिशियन की जलकर मौत हो गई और बैंक्वेट हॉल का अधिकतर हिस्सा जलने के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है।

नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा कि सेक्टर 74 में निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में रात 3:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। 3:40 बजे दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने में काफी समय लगा। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी सूचना मिली की कि इस घटना में परमिंदर नामक एक इलेक्ट्रीशियन की जलने से मृत्यु हो गई है। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

Next Story