Begin typing your search above and press return to search.
State

अलीगढ़ में कैंटर और कार की भीषण टक्कर, पांच मजदूरों की मौके पर मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

Neelu Keshari
1 Aug 2024 11:56 AM IST
अलीगढ़ में कैंटर और कार की भीषण टक्कर, पांच मजदूरों की मौके पर मौत, पांच गंभीर रूप से घायल
x

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कार और कैंटर की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर तेज होने कि वजह से पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौक पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इगलास सीओ डॉ. केजी सिंह ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे कोतवाली खेर इलाके में अनाज मंडी के सामने कैंटर और ईको कार में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल कार सवार मजदूरों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। कार सवार सभी मजदूर जनपद पीलीभीत के रहने वाले हैं। मजदूर हरियाणा में धान की फसल की रोपाई करने के बाद कार से अपने घर जनपद पीलीभीत लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान विपिन पुत्र जंगबहादुर निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत, लालता पुत्र चन्द्रका प्रसाद निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत, अर्जुन पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत और हरिओम पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत के रूप में हुई है जबकि मृतक कार चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। तो वहीं घायलों की पहचान रामू पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत, विमलेश पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत, रामकुमार पुत्र रामबहादुर निवासी सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत, अनन्तराम पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम नगला व थाना पालिया जिला खीरी और मुनीष पुत्र जगदीश निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत के रूप में हुई है।

Next Story