Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत आकर सम्मानित महसूस कर रहा- परेड का फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल पूरा, फ्रांस के अधिकारी ने कहा

Kanishka Chaturvedi
23 Jan 2024 3:13 PM IST
भारत आकर सम्मानित महसूस कर रहा- परेड का फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल पूरा, फ्रांस के अधिकारी ने कहा
x

राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल पूरा हो गया है। इस साल गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम महिलाओं पर केंद्रित है। पहली बार भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल होने वाली पांच महिला अधिकारियों में से चार इस साल गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले रही हैं। इसमें लेफ्टिनेंट दीप्ति राणा, अनिका सेवदा, आद्या झा और सीएच एनोनी शामिल हैं।

भारत आकर सम्मानित महसूस कर रहें फ्रांस के अधिकारी

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अथिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी भी इसमें शामिल हो रही है। फ्रांस की विदेश में अभियान चलाने वाली सेना के एक अधिकारी कैप्टन लोइक एलेक्जेंडर ने कहा, 'हम यहां भारत में आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यहां हमारा बहुत अच्छे से स्वागत किया गया है। मैं सभी सेवाओं का धन्यवाद करता हूं।'

बता दें कि परेड में फ्रांसीसी वायु सेना की राफेल लड़ाकू विमान और मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का भी प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस के परेड में मेड इन इंडिया हथियार आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे।

परेड में 51 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे

गणतंत्र दिवस के इस परेड में भारतीय वायु सेना के कुल 51 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे जिसमें 29 लड़ाकू विमान, आठ परिवहन विमान और 13 हेलीकॉप्टर शामिल रहेंगे। इन सभी एयरक्राफ्ट को छह अलग-अलग बेस से संचालित किया जाएगा। महिला फाइटर पायलटों को भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया है। इस परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं है।

परेड के दौरान स्वदेशी हथियार जैसे एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर और एंटी टैंक मिसाइल नाग का प्रदर्शन किया जाएगा। मेड इन इंडिया हथियारों में टी-90 टैंक, बीएमपी-2 इंफेंट्री कॉम्बैट वाहन, ड्रोन जैमर्स, एडवांस्ड सर्वत्र ब्रिज, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और मल्टी फंक्शन रडार आदि का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Next Story