Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फतेहपुर हादसा: ई-रिक्शा को डीसीएम ने मारी टक्कर, दो की मौत, पांच घायल

Nandani Shukla
26 Dec 2024 1:01 PM IST
फतेहपुर हादसा: ई-रिक्शा को डीसीएम ने मारी टक्कर, दो की मौत, पांच घायल
x

- ई रिक्शा चालक स्कूल को बैठ कर ले जा रहा था स्कूल

फतेहपुर। कानपुर-बांदा रोड पर गुरुवार की सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जब कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने स्कूल जा रहे छात्रों को लेकर जा रहे एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा डीसीएम में फंसकर 300 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक सुनील कुमार और छात्रा सृष्टि की मौत हो गई। वहीं, ई-रिक्शा में सवार पांच अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में दो छात्रों को कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कोतवाली बिंदकी के रजीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय ई-रिक्शा चालक सुनील कुमार सुबह करीब आठ बजे नगर के मोहल्ला बराती नगर से चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के छात्रों—कार्तिकेय गौतम, दैविक गौतम, आदिति, वैभवी, रुद्रांश और सृष्टि को लेकर स्कूल जा रहे थे। इस दौरान कानपुर-बांदा मार्ग पर उनकी ई-रिक्शा डीसीएम से टकरा गई। हादसे के बाद डीसीएम के साथ फंसा ई-रिक्शा करीब 300 मीटर तक घिसटता चला गया।

इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक सुनील कुमार और आठ वर्षीय छात्रा सृष्टि की मौत हो गई। घायल छात्रों में आदिति और वैभवी को कानपुर रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा और ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायल छात्रों का इलाज जारी है।

नाराज स्वजन ने लगाया जाम

दुर्घटना के बाद, ई-रिक्शा चालक सुनील कुमार का शव फतेहपुर मर्च्यूरी भेजने को लेकर उसके स्वजन पुलिस से नाराज हो गए। इस घटना से गुस्साए लोगों ने आंबेडकर चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम के कारण वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

Next Story