Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बारामूला आतंकी हमले पर फारूक अब्दुल्ला बोले- यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक...

Neelu Keshari
25 Oct 2024 12:52 PM IST
बारामूला आतंकी हमले पर फारूक अब्दुल्ला बोले- यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक...
x

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग के नागिन इलाके में एलओसी के पास गुरुवार को सेना के वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि 2 पोर्टर की मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य जवान घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकवादी मौके से भागने में कामयाब रहे।

इस हमले पर JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस रियासत में ऐसा होता रहेगा। जब तक इस समस्या से निकलने का रास्ता नहीं निकलेगा, तब तक यह नहीं रुकेगा। मैं 30 साल से देख रहा हूं कि निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं, तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? हमारा भविष्य बर्बाद करने के लिए? उन्हें अपने देश को देखना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उनसे फिर अपील करता हूं कि वे इसे रोकें और दोस्ती का रास्ता खोजें, अगर दोस्ती नहीं की गई तो भविष्य बहुत मुश्किल होगा। मैं इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं।

Next Story