Begin typing your search above and press return to search.
State
किसान आंदोलन: राकेश टिकैत को पुलिस ने रोका, अब लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा की चेतावनी
Tripada Dwivedi
4 Dec 2024 6:27 PM IST
x
अंबाला। नोएडा जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को बुधवार को यमुना-एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने रोक लिया और उन्हें टप्पल थाने ले आई। इस पर किसान नेता ने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो वह लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अब आरपार की लड़ाई होगी।
इस बीच पंजाब के किसान मजदूर संघर्ष समिति के सरवन सिंह पंधेर ने भी किसानों के विरोध प्रदर्शन पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जाएंगे लेकिन उन्हें लगता है कि सरकार की मंशा सही नहीं है। पंधेर ने कहा कि सीमा पर अर्धसैनिक बलों और पानी की बौछारों की तैनाती सरकार की नीयत पर सवाल उठाती है और केंद्र सरकार को उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान को गंभीरता से सुनना चाहिए।
Next Story