Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

किसान नेता अब 8 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे, कल हो सकती है केंद्र से बातचीत

Tripada Dwivedi
6 Dec 2024 6:16 PM IST
किसान नेता अब 8 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे, कल हो सकती है केंद्र से बातचीत
x

नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे किसान अब रविवार, 8 दिसंबर को दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे। यह ऐलान किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किया है।

उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर कूच करेगा। इसके लिए कल का दिन केंद्र सरकार से बातचीत के लिए रखा गया है। हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं, हम चाहते हैं कि बातचीत हो। हम टकराव नहीं चाहते, शांतिपूर्ण रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है और यदि बातचीत का दौर शुरू होता तो इस आंदोलन का सुखद समाधान निकल सकता था। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही राजनीति करते हैं। पुलिस के साथ टकराव में 8 लोग घायल हुए हैं और दो गंभीर रूप से घायल हैं। भारत सरकार ने हमें रोकने के लिए बल प्रयोग किया, हम निहत्थे थे। हमने अनुशासन के साथ 101 लोगों का अपना प्रतिनिधिमंडल भेजा। हमें पता था कि हम बैरिकेडिंग और व्यवस्थाओं को पार नहीं कर पाएंगे लेकिन हमने अपना मार्च शुरू किया। मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि हमारे साथ दुश्मन जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

Next Story