- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- किसान नेता सुरजीत सिंह...
किसान नेता सुरजीत सिंह हरदो की भूख हड़ताल खत्म, जगजीत सिंह दल्लेवाल का भूख हड़ताल जारी
नई दिल्ली। किसान नेता सुरजीत सिंह हरदो झंडा ने 26 नवंबर से शुरू हुई अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि मैंने भूख हड़ताल खत्म नहीं की है सिर्फ स्थगित किया है, क्योंकि हमने तय किया था कि एक बार में एक ही स्वयंसेवक भूख हड़ताल पर बैठेगा। दरअसल, जगजीत सिंह दल्लेवाल 26 नवंबर से भूख हड़ताल पर बैठें थे लेकिन सुबह के करीब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद सुरजीत सिंह हरदो ने भूख हड़ताल की थी।
उन्होंने आगे कहा कि आज मुझे मंच के फैसले के लिए ये भूख हड़ताल छोड़ना पड़ रहा है लेकिन मैं मानसिक रूप से अपनी जान गंवाने के लिए तैयार था। मैंने तय किया है कि जब भी मेरे समाज को मेरी जरूरत होगी, मैं अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं।
वहीं किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि सुरजीत सिंह हरदो झंडा की भूख हड़ताल नारियल पानी के साथ समाप्त हो गई है। मगर मेरी भूख हड़ताल जारी रहेगी क्योंकि यह मेरे संगठन के अध्यक्ष और गैर-राजनीतिक विंग के संयोजक के रूप में मेरी जिम्मेदारी है। अगर सरकार बातचीत के लिए नहीं आती है तो 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे।