Begin typing your search above and press return to search.
State

किसान नेता डल्लेवाल को हिरासत में लेने से मचा बवाल! खनौरी बॉर्डर पर किसान संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

Tripada Dwivedi
26 Nov 2024 4:52 PM IST
किसान नेता डल्लेवाल को हिरासत में लेने से मचा बवाल! खनौरी बॉर्डर पर किसान संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
x

चड़ीगढ। पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिया है। इसे लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डल्लेवाल मंगलवार से किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू करने वाले थे। मगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पटियाला रेंज के डीआईजी एमएस सिद्धू ने बताया है कि चूंकि डल्लेवाज बेहद बुजुर्ग हैं, इसलिए उन्हें लुधियाना के DMC अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी सेहत की जांच की जा रही है लेकिन उधर किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने दावा किया कि पंजाब, हरियाणा और केंद्र ने एक साझा ऑपरेशन चलाकर डल्लेवाल की ट्रॉली तोड़कर उन्हें ले गए।

सरवन सिंह पंधेर ने आगे कहा कि केंद्र सरकार हमारी रणनीति को विफल करना चाहते थे और हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करना चाहते थे। मगर इसमें सफल वह नहीं होंगे। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक एक और किसान नेता बैठने जा रहा है। केंद्र के पास 10 दिन हैं। उन्हें बातचीत के लिए दरवाजा खोलना चाहिए। अन्यथा हम 6 दिसंबर को शंभू से दिल्ली कूच करेंगे।

Next Story