Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फडनवीस ने यह कह कर चौंका दिया कि मैं पार्टी की बैठक के लिए आया हूं और अजित पवार अपने काम से... जानें आगे की बात

Tripada Dwivedi
12 Dec 2024 1:26 PM IST
फडनवीस ने यह कह कर चौंका दिया कि मैं पार्टी की बैठक के लिए आया हूं और अजित पवार अपने काम से... जानें आगे की बात
x

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दिल्ली दौरे पर चल रही अटकलों के बीच दोनों नेताओं ने अपने बयान देकर स्थिति स्पष्ट की।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आपने मेरे और अजित पवार के दिल्ली आने को लेकर कैबिनेट विस्तार से जुड़ी कई खबरें चलाईं। लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं पार्टी की बैठक के लिए आया हूं और अजित पवार अपने काम से। ज्यादा अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है। मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला पहले से तय है, जल्द ही आपको इसके बारे में जानकारी मिलेगी।

उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा कि मैंने गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने का अनुरोध किया है। सरकार ने उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) चार बार बढ़ाया है लेकिन एमएसपी नहीं बढ़ाया गया।

अजित पवार ने आगे कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर को होगा। मैं दिल्ली में शरद पवार को उनके जन्मदिन पर बधाई देने भी गया था।

इस बीच फडणवीस ने स्पष्ट किया कि मंत्रियों के नाम तय करने का अधिकार संसदीय बोर्ड और वरिष्ठ नेतृत्व के पास है। एनसीपी और शिवसेना अपने स्तर पर नाम तय करेंगे।

Next Story