Begin typing your search above and press return to search.
x
लखनऊ : यूपी के Exit Poll मे बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ती दिखाई दे रही है.
वार्ता 24 की टीम के पास जो डाटा आया है उसके हिसाब से एग्जिट पोल में बीजेपी को 67 सीट मिल रही है और काँग्रेस सिर्फ रायबरेली सीट पर जीतती दिखाई दे रही है. समाजवादी पार्टी फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, बदायूं, संभल, आज़मगढ़, गाज़ीपुर और घोसी सीट जीतती दिख रही है.
अपना दल दोनों सीट मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज जबकि राष्ट्रीय लोकदल बिजनौर और नगीना जीतता दिख रहा है.
2019 के चुनाव में 10 जीत जीती बीएसपी का इस बार खाता भी खुलता नहीं दिखाई दे रहा है, बांदा सीट पर बहुत मजबूत दिखाई दे रही है. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी भी एक सीट जीतती नहीं दिख रही है.
सम्पादक
Next Story