Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पुष्पा: द रूल के रिलीज से पहले ही बंपर एडवांस बुकिंग, 48 घंटों में बिके 7 लाख टिकट

Nandani Shukla
2 Dec 2024 1:39 PM IST
पुष्पा: द रूल के रिलीज से पहले ही बंपर एडवांस बुकिंग, 48 घंटों में बिके 7 लाख टिकट
x

नई दिल्ली। इस साल जो मूवी सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह और कोई नहीं बल्कि पुष्पा: द रूल है। इस फिल्म के रिलीज से पहले ही लोगों में इतना क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के रिलीज में अब बस तीन दिन बाकी हैं और लोग इसे देखने के लिए इतने पागल हो गए हैं कि अभी से ही एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं।

बता दें कि कॉरपोरेट बुकिंग और ब्लॉक सीटों के चलते भले ही अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और श्री लीला की मेगा बजट फिल्म पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग 30 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंचती दिख रही हो, लेकिन असल में अब तक इस फिल्म की टिकटें सिर्फ 20 करोड़ रुपये की बिकी हैं। इस फिल्म का पागलपन तेलुगु भाषी राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अधिक देखने को मिल रहा है। यहां फिल्म ने सिर्फ 3 हजार शोज की एडवांस बुकिंग में ही इतनी कमाई कर ली है। वहीं, हिंदी संस्करण में इसका चार गुना शोज की एडवांस बुकिंग भी नहीं हो पाई है।

तेलुगु संस्करण में 2983 शोज की एडवांस बुकिंग चल रही है, जिसमें से टूडी संस्करण की एडवांस बुकिंग करीब 10.89 करोड़ रुपये की है। आईमैक्स टूडी संस्करण की एडवांस बुकिंग 21.39 लाख रुपये की है, और थ्रीडी संस्करण की एडवांस बुकिंग करीब 8.70 लाख रुपये की हो पाई है। सोमवार दोपहर तक के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म के तेलुगु संस्करण की एडवांस बुकिंग में अब तक करीब 11.17 करोड़ रुपये की टिकटें बिकी हैं।

वहीं, फिल्म के हिंदी संस्करण ने सोमवार दोपहर तक के आंकड़ों के अनुसार, टूडी में करीब 7.69 करोड़ रुपये, आईमैक्स टूडी में 2.56 करोड़ रुपये और थ्रीडी में 28.83 लाख रुपये की टिकटें एडवांस बुकिंग में बेच ली हैं। करीब 10.54 करोड़ रुपये की हिंदी संस्करण की यह एडवांस बुकिंग 11605 शोज की टिकटें बेचकर हुई है, और यहीं फिल्म की कमाई का असली पेंच फंसने वाला है।

Next Story