Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपी के अमेठी में घर में घुस कर पूरे शिक्षक परिवार की गोली मारकर हत्या

Tripada Dwivedi
3 Oct 2024 11:28 PM IST
यूपी के अमेठी में घर में घुस कर पूरे शिक्षक परिवार की गोली मारकर हत्या
x

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक दिल दहना देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सहायक अध्यापक को उनकी पत्नी और दोनों बच्चों समेत गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई है। यह जघन्य हत्याकांड घर में घुसकर किया गया है। शिक्षक का परिवार अमेठी के अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहता था। मृतक टीचर सुनील कुमार कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। वह मूल निवासी रायबरेली के रहने वाले थे।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक (SP) अनूप सिंह ने बताया कि यह वारदात अमेठी के शिवरतनगंज थाना इलाके की है। वह कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। शिक्षक पति-पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या की गई है। अज्ञात हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को इस परिवार ने एससी/एसटी एक्ट में एक मुकदमा भी दर्ज कराया था। इस सम्बंध में भी हम तलाशी कर रहे है।

वहीं इस मामले में प्रदेश के सीएम योगी ने भी कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आज जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।

Next Story