Begin typing your search above and press return to search.
State
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Tripada Dwivedi
24 Aug 2024 5:34 PM IST
x
सोपोर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर के वाटरगाम इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक सोपोर को राफियाबाद में सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया हुआ है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया है।
सूत्रों के अनुसार अभी कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं। मारे गए आतंकी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इससे पहले शुक्रवार को सेना ने पीओके निवासी और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के एक मददगार को गिरफ्तार किया था उसकी पहचान जहीर हुसैन शाह के रूप में हुई है। सुरक्षा बल ने उसे पुंछ में पकड़ा था।
Next Story