Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़, तीन वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर

Tripada Dwivedi
29 Aug 2024 12:04 PM GMT
छत्तीसगढ़ में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़, तीन वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर
x

कांकेर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर एवं कांकेर जिले की सीमा पर माड़ के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की टीम सर्चिंग अभियान पर गई थी। सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अब तक तीन वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हुई हैं। वहां से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई है। रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। सभी जवान सुरक्षित हैं।

वहीं कल कुपवाड़ा में दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर थी। दूसरी तरफ राजौरी में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका है। मुठभेड़ खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में बुधवार को देर रात शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।

Next Story