Begin typing your search above and press return to search.
State

6 सितंबर को नहीं रिलीज होगी 'इमरजेंसी', सर्टिफिकेट बना रोड़ा! अभी करना होगा इंतजार

Tripada Dwivedi
4 Sept 2024 2:54 PM IST
6 सितंबर को नहीं रिलीज होगी इमरजेंसी, सर्टिफिकेट बना रोड़ा! अभी करना होगा इंतजार
x

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज पर फिर रुकावट आ गई है। इस फिल्म को 6 सितंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन सर्टिफिकेट न मिलने के चलते इसकी रिलीज पर फिर रोक लग गई है।

अदालत ने कहा कि वह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से फिल्म के निर्माताओं को प्रमाणपत्र जारी करने के लिए नहीं कह सकती क्योंकि यह मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश का खंडन होगा। अदालत से मिले इस झटके के बाद भी कंगना ने जीत का दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्ल्टफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि हाई कोर्ट ने इमरजेंसी के सर्टिफिकेट को अवैध रूप से रोकने के लिए सेंसर को फटकार लगाई है। वहीं अब जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और सेंसर बोर्ड अब कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को आदेश दिया है कि वो 18 सितंबर तक 'इमरजेंसी' के सर्टिफिकेट पर फैसला ले। इसके बाद 19 सितंबर को कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगा।

Next Story