Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग करेगा तारीखों का एलान, उपचुनाव में गाजियाबाद सदर सीट भी शामिल

Neelu Keshari
15 Oct 2024 12:42 PM IST
यूपी उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग करेगा तारीखों का एलान, उपचुनाव में गाजियाबाद सदर सीट भी शामिल
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। चुनाव आयोग आज यूपी उपचुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर सकता है। चुनाव आयोग आज दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस दौरान महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा की चुनावी तारीखों का एलान करेगा। इसके साथ ही यूपी उपचुनाव का कार्यक्रम भी जारी होगा।

यूपी में जिस 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है इसमें करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) शामिल हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से खाली हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।

यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने 9 सीटों पर खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया है । साथ ही इन सीटों के लिए 9 प्रत्याशियों के नाम को भी फाइनल कर दिया है। यह भी तय किया है कि उपचुनाव में नए चेहरों को अधिक मौका दिया जाएगा। हालांकि इन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद की जाएगी।

Next Story