Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने भेजा समन

Tripada Dwivedi
3 Oct 2024 9:09 AM GMT
भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने भेजा समन
x

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने समन किया है। उनपर 20 करोड़ रुपये के फंड के दुरुपयोग करने का आरोप है। यह मामला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर, अग्निशमन प्रणाली और कैनोपियों की खरीद के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपये के कथित दुरुपयोग से संबंधित है। उन्हें आज हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। मगर वह पेश नहीं हुए उन्होंने ईडी से समय मांगा है। हालांकि ईडी उन्हें फिर से समन जारी कर सकती है।

इस मामले को लेकर ईडी ने पिछले साल नवंबर में तलाशी ली थी। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला एचसीए के फंड के 20 करोड़ रुपये के कथित आपराधिक दुरुपयोग के लिए तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा दायर तीन एफआईआर और आरोप पत्र के बाद आया है।

Next Story