Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हरियाणा में ईडी की कार्रवाई जारी! कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अवैध खनन मामले में किया गिरफ्तार

Neelu Keshari
20 July 2024 5:56 AM GMT
हरियाणा में ईडी की कार्रवाई जारी! कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अवैध खनन मामले में किया गिरफ्तार
x

सोनीपत। हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। अब एक और कांग्रेस विधायक ईडी के निशाने पर आ गए हैं। ईडी ने कार्रवाई करते हुए सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है। ईडी ने उन्हें अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। अभी ईडी अपने साथ विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास और कार्यालय से कुछ जरूरी कागजात ले गए।

इससे पहले गुरुवार को ईडी की टीम ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी विधायक राव दान सिंह के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी बहादुरगढ़ में 15 घंटे चली थी जबकि गुरुग्राम आवास में 24 घंटे तक ईडी की टीम ने जांच की थी। यह छापेमारी ईडी ने 1392 करोड़ के घोटाले में की थी।

बता दें कि इससे पहले चार जनवरी को ईडी की टीम ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी 20 से अधिक लोकेशन पर की गई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में युमनानगर से इंडियन नेशनल लोकदल (आईएएलडी) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था।

Next Story