- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पुलिस से पूछताछ में...
पुलिस से पूछताछ में अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ में हुई महिला की मौत पर कहा- अगले दिन पता चला
हैदराबाद। अभिनेता अल्लू अर्जन हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस थाने के लिए निकल गए है। उनसे पुलिस ने आज पूछताछ की। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कई अहम सवालों के दिलचस्प जवाब दिए। पूछताछ के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें भगदड़ में रेवती नाम की महिला की मौत के बारे में पता था। तो इसपर उन्होंने कहा कि नहीं, मुझे इसके बारे में अगले दिन पचा चला था।
बता दें कि अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया है कि पूछताछ के दौरान वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर भी ले जाया सकता है। इसके अलावा सीन रीक्रिएट करवाए जाने की संभावना है। अल्लू अर्जुन से एसीपी रमेश और सीआई राजू की निगरानी में पूछताछ हुई है। इस दौरान अल्लू अर्जुन के साथ उनके वकील अशोक रेड्डी भी मौजूद रहें।