Begin typing your search above and press return to search.
State

पायलट की सूझबूझ से पूर्णिया में बड़ा रेल हादसा होते-होते टला! कटिहार से जोगबनी जा रही डीएमयू ट्रेन के चक्के में सरिया उलझा, ऐसे बची यात्रियों की जान

Neelu Keshari
23 Oct 2024 1:34 PM IST
पायलट की सूझबूझ से पूर्णिया में बड़ा रेल हादसा होते-होते टला! कटिहार से जोगबनी जा रही डीएमयू ट्रेन के चक्के में सरिया उलझा, ऐसे बची यात्रियों की जान
x

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के रानीपतरा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बीती रात कटिहार से जोगबनी जा रही डीएमयू ट्रेन (07561) के चक्के में सरिया (रड) उलझ गया। इसके बाद पायलट ने आपातकाल ब्रेक का प्रयोग कर ट्रेन को रोक दिया। इस तरह पायलट की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बच गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

स्थानीय रानीपतरा स्टेशन के एडमिनिस्ट्रेशन और जीआरपी बल सहित अन्य रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सरिया को चक्के में से निकाला। हालांकि कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरा पूरा रानीपतरा रैंकपॉइंट पर लगा हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई कर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यात्रियों ने कहा कि हमें लगा कि ट्रेन खराब हो गई है लेकिन पायलट ने बहुत ही शांति से ट्रेन रोक दी। पायलट की बहादुरी की जितनी तारीफ की जाए, कम है। पायलट की सूझबूझ की प्रशंसा की और कहा कि उनकी तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए आश्वस्त किया गया है।

Next Story