Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम ममता बनर्जी के आवास वाली गली में शराब के नशे में धुत युवक घुसा, पिस्टल, चाकू समेत कई फर्जी आईडी बरामद, गिरफ्तार

Abhay updhyay
21 July 2023 2:57 PM IST
सीएम ममता बनर्जी के आवास वाली गली में शराब के नशे में धुत युवक घुसा, पिस्टल, चाकू समेत कई फर्जी आईडी बरामद, गिरफ्तार
x

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. दरअसल, सीएम आवास के पास नशे में धुत एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर एक गली में घुसने की कोशिश कर रहा था.इस दौरान कोलकाता पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से एक पिस्तौल, चाकू और प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किये गये. इतना ही नहीं पुलिस ने उसके पास से कई एजेंसियों के फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शेख नूर आलम के रूप में की गई है, जो पुलिस का स्टिकर लगी कार में घूम रहा था.कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सीएम ममता बनर्जी के आवास की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने एक व्यक्ति को रोका है जो जबरन गली में घुस रहा था. शेख नूर आलम नाम के इस शख्स के पास से पुलिस को प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा पिस्तौल, चाकू और विभिन्न एजेंसियों के कई आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं. उसे गिरफ्तार कर स्थानीय थाने ले जाया गया है जहां पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी उससे जांच और पूछताछ कर रहे हैं.इस बीच, 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस शहीद दिवस मना रही है. इसे लेकर सेंट्रल कोलकाता में 'शहीद दिवस' रैली का आयोजन भी किया गया है. कार्यक्रम से पहले सीएम बनर्जी ने कहा कि यह ऐसे दिन आया है जब तृणमूल कांग्रेस मध्य कोलकाता में 'शहीद दिवस' रैली का आयोजन कर रही है जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए हैं. 21 जुलाई शहीद दिवस रैली हमारे दिलों में एक खास जगह रखती है। हम यह दिन अपने शहीदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित कर रहे हैं।'

Next Story