Begin typing your search above and press return to search.
State

हाथरस में डबल डेकर बस की ट्रक से भीषण टक्कर, 2 की मौत, 16 लोग घायल

Neelu Keshari
11 July 2024 11:33 AM IST
हाथरस में डबल डेकर बस की ट्रक से भीषण टक्कर, 2 की मौत, 16 लोग घायल
x

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। थाना सिकंदराराऊ के टोली गांव के पास एक डबल डेकर बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि काफी दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 16 लोग घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार जारी है।

यह हादसा गुरुवार सुबह 5:30 बजे हुआ है। चंडीगढ़ से उन्नाव के बांगरमऊ जा रही प्राइवेट बस हादसे की शिकार हो गई। इस दुर्घटना के समय यात्री नींद में थे। अचानक तेज आवाज से उनकी आंख खुलीं तो देखा कि मंजर भयावह है। बस और ट्रक की टक्कर से हर तरफ चीख-पुकार मच गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर स्लीपर बस ने दूध की कंटेनर को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 19 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में बस मालिक और चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story