Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'दाढ़ी को हल्के में मत लेना' सीएम एकनाथ शिंदे ने MVA को दी चुनौती, वडेट्टीवार ने किया पलटवार! कहा- 'वो गद्दार हैं, इसमें कोई मर्दांगी नहीं'

Neeraj Jha
15 Oct 2024 2:50 PM IST
दाढ़ी को हल्के में मत लेना सीएम एकनाथ शिंदे ने MVA को दी चुनौती, वडेट्टीवार ने किया पलटवार! कहा- वो गद्दार हैं, इसमें कोई मर्दांगी नहीं
x

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए MVAपर जमकर निशाना साधा।

सीएम एकनाथ शिंदे ने महाविकास अघाड़ी को ललकार

सीएम शिंदे ने कहा कि मुझे हल्के में लिया जाता था, दाढ़ी को हल्के में मत लेना, इस दाढ़ी ने ही आपकी महाविकास अघाड़ी को गड्ढे में डालने का काम किया है। चालू सरकार को टांगा। एकनाथ शिंदे में फिल्मी स्टाइल में कहा कि ऐसा करने के लिए हिम्मत लगती है, डेयरिंग लगती है और जिगरा लगता है।

'वो गद्दार हैं, धोखे से उन्होंने सरकार बनाई -कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दाढ़ी वाले बयान को लेकर राज्य में सियासी बयानबाजी जोरों पर है। शिंदे के इस बयान पर कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने पलटवार किया है। कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा कि दाढ़ी या बाढ़ी नहीं वो गद्दार हैं। उन्होंने धोखे से अपनी सरकार बनाई है। शिंदे पर गद्दारी का धब्बा लगा हुआ है। वडेट्टीवार ने आगे कहा कि सरकार गिराना और लोगों की पार्टी तोड़ना इसमें कोई मर्दांगी नहीं है। ये तो भगोड़े हैं।

साल 2022 में एकनाथ शिंदे ने की थी बगावत

साल 2022 में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर 39 विधायकों के साथ मिलकर अपनी एक अलग पार्टी बना ली। बाद में उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया और बीजेपी के साथ मिलकर अपनी सरकार बना ली।

चुनाव आयोग आज करेगा महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का एलान

चुनाव आयोग मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान करेगा। चुनाव आयोग ने शेड्यूल की घोषणा करने के लिए दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फेंस बुलाई है। बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होगा और झारखंड का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को समाप्त होगा।

Next Story