Begin typing your search above and press return to search.
State

हरिद्वार में स्नान करने के लिए देश भर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई

हरिद्वार में स्नान करने के लिए देश भर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई
x

गंगा दशहरा 2023 हरिद्वार समाचार : हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा। हर-हर गंगा के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

गंगा दशहरे के मौके पर देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार स्नान करने पहुंचे। हरकी पैड़ी व अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। हर-हर गंगा के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन और 16 जोन, 37 सेक्टर में बांटा गया है। मेला क्षेत्र में 764 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व चार पीएसी की कंपनी, दो बीडीएस, दो फायर यूनिट, पीएलडी कंपनी को लगाया गया है।

ये पुलिसकर्मी तैनात हैं

एएसपी 4, सीओ- 14, इंस्पेक्टर, एसओ- 17, एसआई- 44, एलएसआई 18, एएसआई 37, हेड कांस्टेबल 56, कांस्टेबल 189, एलसी 75, टीआई 1, टीएसआई 7, हेड कांस्टेबल 14, कांस्टेबल 40, प्रशिक्षु एसआई 135 और हेड कांस्टेबल 131, बीडीएस/डॉग स्क्वायड की दो टीमें, दो फायर यूनिट, फ्लड कंपनी की एक प्लाटून, पीएसी की चार कंपनी, दो प्लाटून को लगाया गया है.


Next Story