Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कठुआ हमले से शोक में डूबी देव भूमि! रक्षा सचिव ने कहा- पांचों जवानों की हत्या का बदला लेंगे

Neeraj Jha
9 July 2024 11:15 AM GMT
कठुआ हमले से शोक में डूबी देव भूमि! रक्षा सचिव ने कहा- पांचों जवानों की हत्या का बदला लेंगे
x


नई दिल्ली। कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। इससे देवभूमि में शोक की लहर है। गांव गांव में मातम पसर गया है और परिजनों के विलाप का क्या कहना। इस बीच रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने आतंकवादियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पांचो जवानों की हत्या का बदला लिया जाएगा।

रक्षा सचिव ने हमले में पांच बहादुरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'देश के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके बलिदान का बदला लेकर रहेंगे और भारत हमले में शामिल बुरी ताकतों को हराएगा।'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, 'जम्मू कश्मीर के बदनोता में आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। देश इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है। आतंकवाद रोधी अभियान जारी है और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

जानकारी हो कि कठुआ के बिलावर उपजिले में बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने सोमवार को घात लगाकर हमला कर दिया था। आतंकी हमले में पांच जवान बलिदान हो गए। वहीं कुछ अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। हाई अलर्ट के बीच जम्मू-कश्मीर में एक माह में सबसे बड़ा आतंकी हमला अंजाम दिया गया। हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया जा चुका है।

Next Story