Begin typing your search above and press return to search.
State

BPSC Exam : पटना से पूर्णिया तक प्रदर्शन, परीक्षा को रद्द करने की मांग

Nandani Shukla
3 Jan 2025 3:08 PM IST
BPSC Exam : पटना से पूर्णिया तक प्रदर्शन, परीक्षा को रद्द करने की मांग
x

पटना। पटना के कारगिल चौक पर इंडिया अलायंस के छात्र संगठनों ने शुक्रवार को नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी धीरे-धीरे सीएम हाउस की ओर बढ़ने लगे, लेकिन जेपी गोलंबर के पास पटना पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता से इन्हें रोक दिया और स्थिति को नियंत्रित किया।

इस बीच, बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में अररिया में सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी 70वीं BPSC परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे थे। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) द्वारा आयोजित मार्च को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका, जिससे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली।

पप्पू यादव के समर्थकों ने मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, गया, पूर्णिया, आरा, मधेपुरा में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के साथ प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोध नारे लगाए। इनका कहना है कि नीतिश सरकार जल्द ही परीक्षा को रद्द करायें।

Next Story