Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों को बदलकर विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग

Tripada Dwivedi
7 Aug 2024 11:27 PM IST
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों को बदलकर विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग
x

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक-2024 में विनेश फोगाट को ज्यादा वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसी कारण वह फाइनल में नहीं खेल सकती है। इसको लेकर भारत में सभी के अंदर काफी गुस्सा है। अब विनेश को लेकर एक अलग मांग उठने रही है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों को बदलकर विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग चल रही है। विनेश फोगाट के अयोग्य होने की बात पुरे विश्व में चर्चा का विषय बन गया है।

अमेरिका के रेसलर जॉर्डन बरोज ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू से नियमों में बदलाव की मांग की है और विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा है।

1. दूसरे दिन एक किलो तक के बढ़े हुए वजन की छूट मिले।

2. वजन तौलने की प्रक्रिया सुबह 8:30 बजे से बढ़ाकर 10:30 बजे की जानी चाहिए।

3. भविष्य के फाइनल में अगर विरोधी फाइनलिस्ट वजन कम नहीं कर पाता है तो उसको डिसक्वालिफाई घोषित न करेक हारा घोषित की जाए।

4. सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों के मेडल पक्के किए जाएं। गोल्ड सिर्फ उसी को मिले जिसे वजन बरकरार रहे।

5. विनेश को सिल्वर मिलना चाहिए।

सोशस मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बजरंग पूनिया, गीता फोगाट सहित कई लोगों ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मांग उठाई है।

Next Story