Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश में भारतीय चैनलों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग, जानें किन चैनलों से खास विरोध!

Tripada Dwivedi
3 Dec 2024 2:08 PM IST
बांग्लादेश में भारतीय चैनलों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग, जानें किन चैनलों से खास विरोध!
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार होने की खबर आ रही है। कभी उपद्रवी मंदिरों को तोड़ते हैं तो कभी हिंदुओं के घरों को नुकसान पहुंचाते हैं। अभी हाल ही में हिंदुओं के जाने-माने नेता चिन्मय कृष्ण दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद से भारत में लगातार बांग्लादेश को लेकर निशाना बनाया जा रहा है।

इन सबके के बीच अब भारतीय चैनलों पर बैन लगाने की मांग हो रही है। बांग्लादेश की हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गई है, जिसमें बताया गया है कि भारतीय चैनलों पर भड़काऊ खबरें दिखाई जा रही हैं और बांग्लादेशी संस्कृति का विरोध करने वाली सामग्री से युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं भारतीय टीवी चैनलों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई है।

सोमवार को याचिका दायर करने वाले वकील एकलास उद्दीन भुइयां ने केबल टेलीविजन नेटवर्क ऑपरेशन एक्ट 2006 के तहत भारतीय टीवी चैनलों के प्रसारण पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी पूछा है कि बांग्लादेश में भारतीय टीवी चैनलों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश देने वाला नियम क्यों नहीं जारी किया जाना चाहिए।

इन चैनलों के पर रोक लगाने की मांग

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, स्टार जलशा, स्टार प्लस, जी बांग्ला, रिपब्लिक बांग्ला जैसे भारतीय टीवी चैनलों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

Next Story