Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज, कई इलाकों में दिखाई दी धुंध की परत

Neelu Keshari
28 Oct 2024 10:49 AM IST
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज, कई इलाकों में दिखाई दी धुंध की परत
x

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आज सोमवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है। इसके कारण कुछ इलाकों में धुंध की एक परत दिखाई दी। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 328 दर्ज किया गया‌। वहीं PWD वाहन कुछ इलाकों में पानी का छिड़काव कर रहे हैं ताकि धूल प्रदूषण को कम किया जा सके।

वायु प्रदूषण पर दिल्ली के एक छात्र वंश अग्रवाल ने दिल्ली सरकार से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें वाहन और औद्योगिक प्रदूषण शामिल हैं। प्रदूषण के मुद्दे से निपटने के लिए एक उचित व्यवस्था होनी चाहिए। नई तकनीकों और नवाचारों का उपयोग करके सरकार को इसका राजनीतिकरण करने के बजाय इसे नियंत्रित करना चाहिए‌। तो वहीं सुखराम ने एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मेरा गांव उत्तर प्रदेश के मेरठ में है और मैं अपने बच्चों के साथ दिवाली मनाने के लिए दिल्ली आया था, जो यहां त्रिलोकपुरी में रहते हैं। मैं प्रदूषण के कारण ठीक से सो नहीं पा रहा था और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी, इसलिए मैं अपने गांव लौट रहा हूं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार इलाके और अक्षरधाम मंदिर के आसपास आज सुबह 7 बजे AQI 357 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

Next Story