Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचा, यमुना पर तैरता दिखा जहरीला झाग

Neelu Keshari
18 Oct 2024 1:33 PM IST
दिल्ली की हवा हुई जहरीली, वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचा, यमुना पर तैरता दिखा जहरीला झाग
x

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है। आज शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इसके कारण लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होने के बाद प्रदूषण से निपटने के लिए शहर में पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

वहीं आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सुबह 8 बजे AQI गिरकर 339 पर आ गया, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में कोहरे की चादर छा गई है और AQI गिरकर 'खराब' श्रेणी में 270 पर पहुंच गया है। द्वारका सेक्टर-8 में AQI 325 दर्ज किया गया है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

Next Story