Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली सरकार ऑड-ईवन नियम लागू कर सकती है, गोपाल राय ने केंद्र को लिखा पत्र- कृत्रिम बारिश अब दिल्ली के लिए आपातकालीन जरूरत

Tripada Dwivedi
19 Nov 2024 12:58 PM IST
दिल्ली सरकार ऑड-ईवन नियम लागू कर सकती है, गोपाल राय ने केंद्र को लिखा पत्र- कृत्रिम बारिश अब दिल्ली के लिए आपातकालीन जरूरत
x

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही राजधानी में ऑड-ईवन नियम लागू कर सकती है। इसके संकेत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए हैं।

वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पूरा उत्तर भारत मेडिकल इमरजेंसी की चपेट में है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार को इस तरह से देश के लोगों की जान खतरे में डालने का हक नहीं है। उसे काम करना ही होगा। दिल्ली सरकार अपने स्तर पर जो भी काम कर सकती है वह कर रही है, इसपर हम सितंबर से काम कर रहे हैं। कृत्रिम बारिश अब दिल्ली के लिए आपातकालीन जरूरत बन गई है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी इस संबंध में लिख रहा हूं। केंद्र सरकार को आपात बैठक बुलानी चाहिए। इसमें आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट को बुलाया जाए। हर विभाग के अधिकारियों को इसमें बुलाई जाए। जल्द से जल्द कृत्रिम वर्षा की पहल की जाए।

Next Story