Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली सरकार ने 80,000 वृद्धावस्था पेंशन की घोषणा की, 5.3 लाख बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन

Tripada Dwivedi
25 Nov 2024 2:38 PM IST
दिल्ली सरकार ने 80,000 वृद्धावस्था पेंशन की घोषणा की, 5.3 लाख बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन
x

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले हजारों बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार को प्रेस कॉन्फेंस कर दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को पेंशन की घोषणा की है।

केजरीवाल ने कहा कि आज हम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। 80,000 वृद्धावस्था पेंशन खोले जा रहे हैं। अब कुल 5.3 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी। इसे कैबिनेट ने पास कर दिया है और दिल्ली सरकार ने इसे लागू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में 10,000 आवेदन आए हैं। 2015 में सरकार बनने के बाद हमने पेंशन राशि बढ़ाई। यह पूरे देश में सबसे ज्यादा है।

वहीं अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली के लगभग साढ़े 5 लाख बुज़ुर्गों के लिए पेंशन फिर से शुरू हो रही है। पोर्टल शुरू होने के 24 घंटे में ही 10 हज़ार से ज्यादा आवेदन भी मिले हैं। भाजपा ने साजिश करके बुज़ुर्गों की पेंशन बंद करने का पाप किया था। मगर अब आपका बेटा आ गया है, आपके सारे काम करवाएगा।

Next Story