Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली कोचिंग हादसा: एमसीडी ने राजेंद्र नगर में पांच नामी आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट को किया सील, जाने कौन-कौन

Tripada Dwivedi
29 July 2024 10:48 PM IST
दिल्ली कोचिंग हादसा: एमसीडी ने राजेंद्र नगर में पांच नामी आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट को किया सील, जाने कौन-कौन
x

नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भरने से दो छात्राओं व एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद MCD ने आज कुल 5 बेसमेंट सील कर दिए। दृष्टि IAS इंस्टीट्यूट, वाजी राम IAS इंस्टीट्यूट, वाजी राम और रवि इंस्टीट्यूट, वाजी राम और IAS हब, श्रीराम IAS इंस्टीट्यूट सील हैं।

MCD ने करोल बाग जोन के ओल्ड राजिंदर नगर में कोचिंग सेंटरों के बाहर अवैध अतिक्रमण को भी हटाया है और प्लेटफॉर्म और रैंप को ध्वस्त कर दिया है। MCD सभी जोन में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए एक सर्वेक्षण भी कर रही हैं।

Next Story