Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली सीएम आतिशी का दावा- हरियाणा में आप के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी

Neelu Keshari
3 Oct 2024 5:31 PM IST
दिल्ली सीएम आतिशी का दावा- हरियाणा में आप के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी
x

चरखी दादरी, हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज गुरुवार को आखिरी दिन है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं। इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी ने चरखी दादरी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि आप के समर्थन के बिना किसी की भी सरकार नहीं बन सकती है।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि जब मैं इस रैली में शामिल होने के लिए जा रही थी, तो मैं कुछ खाने के लिए एक जगह रुकी, तभी किसी ने मुझसे कहा कि 'आप एक अच्छी पार्टी है और आपने अच्छे उम्मीदवार भी उतारे हैं लेकिन आप सरकार बनाने की संभावना नहीं रखते हैं, इसलिए हम आपको वोट क्यों दें? इसलिए, मैं सभी को बताना चाहती हूं कि हरियाणा में आप के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्तूबर को एक चरण में वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 8 अक्तूबर को घोषित होंगे।

Next Story