Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली सीएम आतिशी ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कहा- आज मैंने हनुमान जी से एक ही चीज मांगी है, जानें क्या?

Neelu Keshari
24 Sept 2024 12:47 PM IST
दिल्ली सीएम आतिशी ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कहा- आज मैंने हनुमान जी से एक ही चीज मांगी है, जानें क्या?
x

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कई नेता और समर्थक मौजूद रहे।

आतिशी ने मंदिर में पूजा करने के बाद कहा कि मैंने हनुमान मंदिर में दर्शन किए। हनुमान जी हमारे संकटमोचन रहे हैं। पिछले दो साल में आम आदमी पार्टी पर, दिल्ली सरकार पर, अरविंद केजरीवाल पर हमारे दुश्मनों द्वारा हर तरह के हमले हुए। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमें तोड़ने, दबाने की कोशिश की लेकिन हनुमान जी ने हर संकट में आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल की रक्षा की।

आतिशी ने कहा कि आज मैंने हनुमान जी से एक ही चीज मांगी है कि जिस तरह उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहा है, वैसे ही बना रहे और उनके आशीर्वाद के साथ आने वाले चुनाव में अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएं।

बता दें कि आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने 21 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सोमवार को वह दिल्ली सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली।

Next Story