Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली सीएम आतिशी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, मुलाकात के बाद आतिशी ने कहीं ये बात

Neelu Keshari
14 Oct 2024 4:48 PM IST
दिल्ली सीएम आतिशी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, मुलाकात के बाद आतिशी ने कहीं ये बात
x

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दोनों नेता की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर यह जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। तो वहीं मुख्यमंत्री आतिशी ने पीएमओ के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मैं राजधानी के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभाला है। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं। इसी के साथ वह इस पद पर आसीन होने वाली सबसे कम उम्र की महिला भी हैं।

Next Story