Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली की सीएम आतिशी ने किया दावा, 400 यूनिट तक बिजली बिल होगा मुफ्त! जानें ये कैसे संभव होगा ?

Nandani Shukla
21 Nov 2024 12:17 PM IST
दिल्ली की सीएम आतिशी ने किया दावा, 400 यूनिट तक बिजली बिल होगा मुफ्त! जानें ये कैसे संभव होगा ?
x

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्लीवासियों के लिए एक खुशखबरी दी है। आतिशी ने दिल्ली सोलर पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका लाभ अब दिल्ली के लोग उठा सकते हैं। इस नई पॉलिसी के तहत, दिल्ली के ऐसे ग्राहक जो 400 यूनिट या उससे अधिक बिजली का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब बिजली का बिल नहीं देना होगा। इसके अलावा, इस पोर्टल के माध्यम से लोग सोलर पैनल लगाने से लेकर सरकार से मिलने वाली सब्सिडी तक सभी फायदे घर बैठे एक क्लिक में प्राप्त कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पोर्टल में एक सोलर कैलकुलेटर भी उपलब्ध है, जिसके जरिए लोग अपने घर की छत का आकार बताकर यह जान सकते हैं कि उनके रूफटॉप से कितनी सौर ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है। इसके साथ ही, वे यह भी पता कर सकते हैं कि कितने किलोवाट के सोलर पैनल लगाने होंगे और इन पैनलों को लगाने में कितना खर्च आएगा।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने 14 मार्च 2024 को दिल्ली सोलर पॉलिसी लॉन्च की थी। इस पॉलिसी का उद्देश्य है कि 2027 तक दिल्ली में उपयोग होने वाली कुल ऊर्जा का 25 प्रतिशत हिस्सा सौर ऊर्जा से पूरा किया जाए। इसके अलावा, दिल्ली की बिजली कंपनियां अगले तीन सालों में 3,750 मेगावाट सोलर पावर के लिए पावर पर्चेज एग्रीमेंट करेंगी।

Next Story