Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

साइबर अटैक: सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर फिशिंग अटैक, निजी-गोपनीय सूचनाएं साझा करने को लेकर अलर्ट

Abhay updhyay
31 Aug 2023 12:17 PM IST
साइबर अटैक: सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर फिशिंग अटैक, निजी-गोपनीय सूचनाएं साझा करने को लेकर अलर्ट
x

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर साइबर हमले की खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा कि उसकी रजिस्ट्री को उसकी वेबसाइट पर फ़िशिंग हमले के बारे में सूचित कर दिया गया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि आधिकारिक वेबसाइट की नकल करके एक फर्जी वेबसाइट बनाई और होस्ट की गई है. हमलावर यूआरएल के माध्यम से व्यक्तिगत विवरण और गोपनीय जानकारी मांग रहे हैं।सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को आगाह करते हुए कहा, उस यूआरएल पर क्लिक करने वालों को सख्त सलाह दी जाती है कि वे किसी भी व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारी को साझा या खुलासा न करें, क्योंकि इससे अपराधियों को जानकारी चुराने में मदद मिलेगी।

फ़िशिंग हमला क्या है?

हैकिंग की दुनिया में साइबर अपराधियों द्वारा कई तरह के हमले किए जाते हैं और इन्हीं साइबर हमलों में से एक है फ़िशिंग हमला। यह बेहद चर्चित साइबर अटैक है. इसके चंगुल में फंसने वाले लोग न सिर्फ पैसा बल्कि निजी डेटा भी गंवा देते हैं। हैकर्स इस अटैक का इस्तेमाल यूजर की गोपनीय जानकारी जैसे बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी, सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स आदि चुराने के लिए करते हैं। इस अटैक के तहत साइबर अपराधी यूजर को एक ईमेल, मैसेज या यूआरएल भेजते हैं, जिसमें एक लिंक जुड़ा होता है। साइबर अपराधी लिंक पर क्लिक करके उपयोगकर्ता से अपनी गोपनीय जानकारी दर्ज करने का अनुरोध या दबाव डालते हैं और जब उपयोगकर्ता डर या लालच के कारण उनके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करता है, तो वह फ़िशिंग पेज पर पहुंच जाता है। जो बिल्कुल किसी सत्यापित कंपनी या संस्था के पेज की तरह दिखता है। फिर जैसे ही यूजर उस पेज में अपनी गोपनीय जानकारी डालकर सबमिट करता है, उसकी गोपनीय जानकारी साइबर अपराधी तक पहुंच जाती है और वह उसका गलत इस्तेमाल करता है। यह बिल्कुल मछली पकड़ने जैसा है, इसलिए इसे फ़िशिंग हमले के रूप में जाना जाता है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story