Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्राउडस्ट्राइक की वजह से हुई माइक्रोसॉफ्ट में दिक्कत, जानें किस तरह से

Tripada Dwivedi
19 July 2024 4:51 PM GMT
क्राउडस्ट्राइक की वजह से हुई माइक्रोसॉफ्ट में दिक्कत, जानें किस तरह से
x

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में खराबी आने से आज दुनिया में एक तरीके से सभी काम ठप हो गए थे। भारत के जनजीवन पर भी इसका व्यापक असर हुआ। माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से बताया गया कि यह समस्या एक थर्ड पार्टी कंपनी क्राउड स्ट्राइक (साइबर सिक्यूरिटी देने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी) की वजह से पैदा हुई।

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और CEO सत्य नडेला ने ट्वीट किया कि कल, क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया, जिसने वैश्विक स्तर पर IT सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया। हम इस मुद्दे से अवगत हैं और ग्राहकों को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के लिए क्राउडस्ट्राइक और पूरे उद्योग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Next Story