Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मेनिफेस्टो किया जारी

Tripada Dwivedi
28 Sep 2024 5:59 AM GMT
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मेनिफेस्टो किया जारी
x

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत और उदयभान सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस ने अपनी 7 गारंटी का पत्र जारी किया था लेकिन अब चंडीगढ़ में घोषणा पत्र लॉन्च किया है। इस घोषणा पत्र में पार्टी की पूर्व मंत्री गीता भूक्कल ने बताया कि किसान आंदोलन में मारे गए 700 से अधिक शहीद किसानों के परिवार के एक सदस्य को हरियाणा में नौकरी दी जाएगी।

पार्टी ने कहा कि मेनिफेस्टो जारी करते समये यह दावा किया सभी वर्गों को ध्यान मे रखा गया है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में शिक्षा, युवाओं को रोजगार, 25 लाख तक फ्री इलाज, महिलाओं को हर माह 2 हजार रुपये, किसान आयोग का गठन, अल्पसंख्यक आयोग का गठन, MSP की गारंटी, वंचितों को 100 वर्ग गज का प्लॉट और SYL नहर से पानी लेने का वादा किया।

कांग्रेस घोषणा पत्र में किए गए वादे

राज्य शिक्षक सम्मान वाले शिक्षकों की सेवा में 2 साल की बढ़ोत्तरी

इंदिरा लाडली बहन सम्मान योजना

डीजल पर सब्सिडी कार्ड बनाने का काम

गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के चुनाव को कराने का काम

पंजाबी भाषा को भी पूरा सम्मान देने का काम

दिव्यांगों के लिए एक अलग बोर्ड

सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली

पूर्वांचल के लोगों के लिए छठ घाट

व्यापारी आयोग का गठन

अर्धसैनिकों के लिए जिला स्तर पर बोर्ड

ब्राह्मण आयोग के लिए एक बोर्ड का गठन


Next Story