Begin typing your search above and press return to search.
State

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन का सरकार बनना तय! 39 सीटों पर जीते जेकेएनसी

Neelu Keshari
8 Oct 2024 4:10 PM IST
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन का सरकार बनना तय! 39 सीटों पर जीते जेकेएनसी
x

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती आज यानी मंगलवार सुबह आठ बजे से जारी है। जम्मू-कश्मीर में बहुमत के लिए 45 सीटों की जरूरत है। अब तक के रुझानों से यह स्पष्ट हो गया है कि यहां पर कांग्रेस-एनसी गठबंधन की सरकार बनने वाली है।

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, जेकेएनसी 42 सीटों पर आगे चल रही हैं जिसमें से 39 सीट जीत चुकी है। बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही जिसमें से 27 जीत चुकी है। वहीं कांग्रेस को 6, आम आदमी पार्टी को 1, जेकेपीडीपी को 3, जेपीसी को 1 और निर्दलीय को 7 सीटों पर जीत मिली हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण में 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए 25 सितंबर को मतदान हुआ था। तीसरे और आखिरी चरण में शेष 40 सीटों के लिए एक अक्टूबर को मतदान हुआ था। अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां पहली बार चुनाव हुए हैं।

Next Story