Begin typing your search above and press return to search.
State

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा-INDIA ब्लॉक जीता तो 48 घंटे में बनेगा पीएम

Tripada Dwivedi
30 May 2024 6:08 PM IST
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा-INDIA ब्लॉक जीता तो 48 घंटे में बनेगा पीएम
x

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक को पूर्ण बहुमत मिलेगा और इसके बाद महज 48 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री का चयन कर लिया जाएगा। गठबंधन में जिसको अधिक सीटें मिलेंगी, पीएम पद के लिए दावेदारी भी उसकी अधिक होगी। इंडिया ब्लॉक की सरकार बनती है तो NDA की सहयोगी पार्टियां भी गठबंधन में शामिल हो सकती हैं, हालांकि उन्हें शामिल करेंगे या नहीं, इसका फैसला कांग्रेस हाईकमान लेंगे। जयराम से पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद नीतीश कुमार और TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू जैसे NDA सहयोगियों के लिए दरवाजे खुले रहेंगे। INDIA Bloc को 272 के आंकड़े से काफी अधिक सीटें मिलेंगी।

NDA और INDIA में दो आई का अंतर

जयराम ने कहा कि नीतीश कुमार पलटी मारने में माहिर हैं। नायडू 2019 में कांग्रेस के साथ गठबंधन में थे। रमेश ने कहा कि इंडिया और NDA के बीच दो आई का अंतर है- I फॉर इंसानियत और I फॉर ईमानदारी। जिन दलों में ईमानदारी और इंसानियत है, लेकिन वे NDA में हैं, वे इंडिया ब्लॉक में शामिल होंगे। जनता से जनादेश मिलने के बाद बनने वाली सरकार तानाशाह नहीं, जनता की सरकार होगी।

Next Story